दिल्ली। दिल्ली-मॉस्को फ्लाइट का पायलट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव निकल गया। जिसके चलते फ्लाइट मास्को न जाते हुए दिल्ली वापस लौट आई।
एयर इंडिया पायलट को उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता तब चला जब वह विमान को उड़ा रहा था और उज्बेकिस्तान तक पहुंच चुका था। आनन-फानन में पायलट को संपर्क साध उसे बताया गया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद उसे वापस फ्लाइट के साथ बुलवा लिया गया।
Address : G Cabin, Charoda Post – BMY Charoda
Dist – Durg ( Chhattisgarh )
Pin – 490025