रायपुर । अविभाजित मध्यप्रदेश शाशन के पूर्व मंत्री सरदार बलिहार सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने गहरा दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि चाम्पा क्षेत्र के लोकप्रिय वयोवृद्ध नेता सरदार बलिहार सिंह सादगी के प्रतीक थे वे मेरे स्व. पिता बिसाहू दास जी महंत के अभिन्न मित्रो में से एक रहे है, डॉ महंत ने कहा कि चाम्पा क्षेत्र में दो अलग अलग विचार धाराओं के दल में होने के बाद भी हम लोग क्षेत्र के विकास और आपसी सौहार्द व प्रेम बनाये रखने के मामले में सदैव एक रहे है, बलिहार सिंह जी का निधन मेरे लिए पारिवारिक और ब्यक्तिगत क्षति है ।
डॉ महंत ने पूर्व मंत्री बलिहार सिंह के निधन पर दुख ब्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.
Address : G Cabin, Charoda Post – BMY Charoda
Dist – Durg ( Chhattisgarh )
Pin – 490025