रायपुर। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद गणेश कुंजाम की याद में ग्राम गिधानी के स्कूल का नामकरण हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवान की शहादत को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की थी।
जिसके बाद आज स्कूल का नाम शहीद गणेश कुंजाम हो गया। विदित है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कुरूटोला ग्राम पंचायत के ग्राम गिधाली निवासी गणेश राम कुंजाम भी शहीद हो गए।
Address : G Cabin, Charoda Post – BMY Charoda
Dist – Durg ( Chhattisgarh )
Pin – 490025