0 ज्ञापन सौंपा, जल्द भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
भिलाई । लगभग दो तीन वर्षो से जमा राशि की वापसी के लिए चक्कर काट रहे सहारा इंडिया के जमाकर्ता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भिलाई रीजन कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुंच कर रीजनल मैनेजर मनोज पांडेय को ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार लगाई। जमाकर्ताओं के साल भर से बाकी गरीब बुजुर्ग लोगो का मासिक ब्याज एवं 3 वर्षो से लंबित परिपक्व राशि की भुगतान को 7 दिनो में कराने की मांग की गई है ।
इस अवर पर मुख्य रूप से बिजेंद्र पांडेय, लोकेश मढ़रिया, सुधीर पांडेय, जवाहर राय, प्रीतम पटेल, अवधेश प्रजापति,शिव साहु घनश्याम वर्मा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन एवं अखिल भारत हिन्दु महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला, उपाध्यक्ष बिजेंद्र पांडेय, जिला प्रभारी नृतेन्द्र पांडेय व वरिष्ठ साथी भी उपस्थित थे। बताया गया कार्यालय से मौके पर जवाबदेही के डर से वरिष्ठ अधिकारी नदारद थे । भुगतान की प्रक्रिया सुचारु रुप से नही होने पर उग्र आंदोलन व प्रशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
Address : G Cabin, Charoda Post – BMY Charoda
Dist – Durg ( Chhattisgarh )
Pin – 490025