रायपुर। पत्रकारिता, खेल, कला, पुलिस, समाजसेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले लोगों को 28 जनवरी, गुरुवार को पंडित शंभूनाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। प्रेसक्लब सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद़म विभूषण डॉ. तीजन बाई थीं।
कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में हिना यास्मीन खान, और संतोष साहू, पुलिस सेवा के क्षेत्र में श्री सुखनंदन राठौर, रोहित मालेकर, कला के क्षेत्र में रोकश शर्मा (सूफी गायक), मुकुल गाइन (डांसर), खेल के क्षेत्र में श्रीमती शारदा तिवारी (वेटरन महिला खिलाड़ी)और मालती रायकवार (रायफल शूटर),पत्रकारिता के क्षेत्र में रानू विकास तिवारी (रिपोटर आई.एन.एच.), फारूख मेमन (सिनियर स्ट्रिटंगर IBC24) गोकुल सोनी (सीनियर फोटोजर्नलिस्ट नवभारत) तन्मय अग्रवाल ( पत्रकार दैनिक भास्क्र, यूट़यूब ब्लॉगर), चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. निंदर सिंह चावला और डॉ. ओ.पी.सुंदरानी को शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस गरिमामय कार्यक्रम के संरक्षक योगेश अग्रवाल और आयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा थे ।
Address : G Cabin, Charoda Post – BMY Charoda
Dist – Durg ( Chhattisgarh )
Pin – 490025