रायपुर । कबीर नगर पुलिस टीम ने दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 ग्राम कोकीन जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के किलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक आईपीएस अंकिता शर्मा निर्देशन में हीरापुर टाटीबंध आसपास में पिछले कुछ दिनों से अवैध मादक पदार्थ के कारोबार के संबंध में मिल रहे सूचना की तस्दीक नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस थाना कबीर नगर के संयुक्त टीम द्वारा की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त सूचना की तस्दीक करते हुए आज दिनांक 17.02.2021 को रिंग रोड नंबर 2 आरडीए मोड़ के पास हीरापुर क्षेत्र में आरोपी दविंदर सिंह पिता रणधीर सिंह उम्र 38 साल साकिन खान सिटी थाना कुमहारी जिला दुर्ग व मनप्रीत सिंह पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 26 साल साकिन गुरु सागर नगर टाटीबंध आमानाका रायपुर
जुमला-कुल 29 ग्राम मादक पदार्थ कोकीन जिसका बाजार में कीमत करीब ₹ 03 लाख है । 4 नग मोबाइल के साथ पकड़ा गया इस दौरान आरोपी दविंदर सिंह से 17 ग्राम मादक पदार्थ को की आरोपी मनप्रीत सिंह से 12 ग्राम मादक पदार्थों की वह मोबाइल जप्त कर धारा 22 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर व जांच दौरान मालूम हुआ कि आरोपी दविंदर सिंह मादक पदार्थ का मुख्य सरगना है जो मादक पदार्थ की सप्लाई करने बेचने के लिए हीरापुर आया था एवं आरोपी मनप्रीत सिंह ने उसी से जप्त कोकीन मादक पदार्थ को आगे ग्राहकों को बेचने के लिए लिया मुख्य आरोपी दविंदर सिंह के मुताबिक वहां ट्रांसपोर्ट का काम करता है और ट्रांसपोर्ट कार्य के दौरान ही पंजाब से कोकीन लाकर आसपास में खपाता है ,ग्राहक तलाश करना बताया है आरोपी अवैध कृत्य में संलग्न होना स्वीकार किया है कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक तोषित सिंह, हरजीत सिंह अनिल राजपूत एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एलपी जायसवाल के साथ थाने के उपनिरीक्षक चेतन दुबे आरक्षक भरत ठाकुर रंजीत सिंह प्रशांत शुक्ला शामिल रहे।
Address : G Cabin, Charoda Post – BMY Charoda
Dist – Durg ( Chhattisgarh )
Pin – 490025